Skip to main content

देव समाज मुख्यालय, सेक्टर 36-बी चंडीगढ़ में तीन दिवसीय सत्य धर्म बोध उत्सव का समापन हुआ। उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न सत्रों में ऑडियंस को जीवन में सदाचार, सत्य और ईमानदारी के सिद्धांतों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया गया ताकि समाज का संपूर्ण उत्थान और विकास हो सके । देव समाज के सचिव निर्मल सिंह ढिल्लों ने कहा कि “देव समाज के संस्थापक भगवान देवात्मा की विरासत को जीवित रखने के लिए सत्य धर्म बोध उत्सव आयोजित किया गया।
उत्सव में लोगों को नैतिक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेषज्ञों द्वारा प्रवचन दिए गए।” महोत्सव का मुख्य आकर्षण देव समाज मैनेजिंग काउंसिल की सदस्य और देव समाज कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, चंडीगढ़ की सचिव एवं प्रोफेसर (डॉ.) एग्नेस ढिल्लों का सत्र था। ‘स्वस्तित्व संबंध आदेशों का पाठ और व्याख्या’ शीर्षक से अपने प्रवचन में उन्होंने भौतिकवादी इच्छाओं को त्यागने और मानवतावादी जीवन जीने के महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Close Menu